ख़बरगुरु (बेंगलूरू) 9 दिसंबर । कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 सीटों पर मतगणना जारी है। भाजपा ने उत्तरी कर्नाटक की सभी छह पर आगे चल रही है।भाजपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं 10 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एचडी कुमारस्वामी की पार्टी (जेडीएस) के उम्मीदवार सभी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। येदियुरप्पा सरकार बनाए रखने के लिए भाजपा को छह सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी।
कांग्रेस और JDS के 17 विधायकों के विद्रोह के बाद जुलाई में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिर गई थी और भाजपा को सत्ता में आने का मौका मिला। अयोग्य ठहराए गए इन्हीं विधायकों की खाली सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं।
कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा। लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने भी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा।