ख़बरगुरु (रतलाम) 7 दिसंबर । प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने शनिवार को बाल चिकित्सालय तथा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टोर रूम व्यवस्थित नहीं पाया दवाइयां बाहर रखी पाई गई। इस संबंध में इंचार्ज पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। साथ ही इंजेक्शन वार्ड को व्यवस्थित करने के लिए भी निर्देशित किया। एमसीएच की छत पर एक्सपायरी डेट की दवाई पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद चंदेलकर भी मौजूद थे।