चीन ने एक बार फिर डोकलाम को लेकर भारत की चिंताए बढ़ा दी है. चीनी सेना ने डोकलाम में एक बार फिर सड़क बनाना शुरू कर दिया है. ये सड़क डोका ला में भारतीय चौकी से करीब 4-5 किलोमीटर दूर है जहां पिछले साल दोनों देशों की सेनाएं 73 दिन तक एक दूसरे के सामने डटी रहीं थीं. ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक चीन ने यहां पर 1.3 कीलोमीटर लंबी सड़क बना ली है. हालांकि भारतीय सेना की तरफ से अभी भी इस नई रोड के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
डोकलाम विवाद के बाद चीन ने विवादित इलाके में सड़क बनाने का काम रोक दिया था. जिससे माना जा रहा था कि गतिरोध फिलहाल खत्म हो गया है. लेकिन अब जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं उससे पता चला है कि चीन ने विवादित स्थल को छोड़ दूसरे रास्ते से दक्षिण डोकलाम तक पहुंचने के लिए सड़क बना ली है
पिछले साल जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से घुसपैठ की कई बार कोशिश की गई थी और इस साल उसने यहां पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है.