एक्टिव पॉजिटिव 10
सभी का स्वास्थ्य स्थिर है[divider]
खबरगुरु (रतलाम) 3 जून। मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में 1 महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 43 हो गई है। जिनमें से 9 लोगों का उपचार मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है और महिला को उपचार के लिए महिला एवं बाल चिकित्सालय के विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 23 वर्षीय गर्भवती महिला निवासी नयापुरा रतलाम की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। महिला रोगी को उपचार के लिए महिला एवं बाल चिकित्सालय के विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। जिसकी ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की जानी है।
डिलीवरी कोविड-19 गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल के तहत
कोविड-19 गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल के तहत महिला की डिलीवरी की जावेगी। गर्भवती महिला का स्वास्थ्य स्थिर है। महिला को एमसीएच के अलग लेबर वार्ड में आइसोलेट किया गया है। जिसकी ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की जानी है।
परिजनों को किया आइसोलेट
परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया गया है और कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव 43 है। एक्टिव पॉजिटिव 10 है।
नयापुरा में कंटेनमेंट क्षेत्र बना
नयापुरा में कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के दलों द्वारा दवाई का छिड़काव किया गया है। पुलिस एवं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी नयापुरा पहुंच गए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नयापुरा में कंटेनमेंट निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया आवश्यक दिशा निर्देश दिए।