खबरगुरु (विशाखापट्टनम) 7 मई 2020। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और नौसेना ने कंपनी के पास के पांच गांवों को खाली करा लिया है।
जिला चिकित्सा अधिकारी ने तीन मौतों की पुष्टि की है। आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।
बताया जा रहा है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ। जिसकी वजह से कंपनी के आसपास के तीन किलोमीटर तक के इलाके प्रभावित हैं।