खबरगुरु (उज्जैन/रतलाम) 11 अगस्त। मानसून की सक्रियता ने मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से को तरबतर कर दिया है। प्रदेश में मॉनसून अपने जोर पर चल रहा है। इसी के साथ मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के करीबन एक दर्जन जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। उज्जैन संभाग में अगले 24 घंटों में तेज से भारी बारिश हो सकती है। रतलाम में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी
इसी के साथ मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, सिवनी, पन्ना, विदिशा, छतरपुर, राजगढ़, सीहोर, टीकमगढ़ और अशोकनगर जिले सहित उज्जैन संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वही रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में वर्षा के साथ गरज चमक की बात मौसम विभाग ने कही है।