खबरगुरु (रतलाम) 25 अगस्त। कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। हर रोज संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के साथ नए मरीज आने का सिलसिला भी जारी है। पिछले 24 घंटे में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 27 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 800 के पार हो गई है।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 27 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम के तोपखाना की 45 वर्षीय महिला, टैगोर कॉलोनी के 63 वर्षीय पुरुष, अलकापुरी के 65 वर्षीय पुरुष, टीआईटी रोड के 50 वर्षीय पुरुष, जूनीकलाल सेरी की 44 वर्षीय महिला, न्यूग्लोबस कॉलोनी के 24 वर्षीय युवक तथा 16 वर्षीय बालिका, जूनीकलाल सेरी की 65 वर्षीय महिला, ग्लोबस कॉलोनी की 26 वर्षीय युवती, गांधीनगर की 30 वर्षीय महिला, शहर सराय के 40 वर्षीय पुरुष, हाथी खाना रोड की 60 वर्ष की महिला, कस्तूरबा नगर की 53 वर्षीय महिला, बाजना बस स्टैंड के 40 वर्षीय पुरुष, ग्राम अमरपुर कला की 20 वर्षीय युवती, सैलाना कुमावत पुरा की 53 वर्षीय महिला, ग्राम आडवानिया के 24 वर्षीय युवक, ग्राम रोला हनुमान मंदिर के 60 वर्षीय पुरुष ग्राम रिंगनोद की 41 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय महिला, ग्राम कालूखेड़ा के 14 वर्षीय बालक, 20 वर्षीय युवती, आलोट कुम्हार पूरा मोहल्ला के 23 वर्षीय युवक तथा उपली टोली के 36 वर्षीय पुरुष नामली गायत्री मंदिर के पास क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला तथा जावरा काटजू कॉलोनी के 39 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आज कुल पॉजिटिव मिल चुके है। इस प्रकार आज कुल 27 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
[divider]खबरगुरु डॉट कॉम अपने पाठकों से अपील करता है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ के रूप में एकत्रित ना हो, बाजार जाते वक्त या अन्य किसी व्यक्ति से बातचीत के दौरान सोशल डिस्टेसिंग रखने के साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर रखें।