ख़बरगुरु (नई दिल्ली): फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की इकोनॉमी की हालत बताई। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इन्फ्रास्ट्रक्चर (रोड, रेलवे, कंस्ट्रक्शन) और बैंकिंग सेक्टर के लिए इन्वेस्टमेंट प्लान बताए। जेटली ने कहा, “पिछले तीन साल में देश की बुनियादी अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रही है और सरकार चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।”
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी एलान हो सकता है। 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर विपक्ष काला दिवस भी मनाने जा रहा है। माना जा रहा है कि इन्हीं वजहों से सरकार ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 83 हजार किलोमीटर की राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण को मंगलवार को मंजूरी दे दी। कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस कर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में जानकारी दी।
कुल 6.92 लाख करोड़। बड़ा हिस्सा भारतमाला पर खर्च होगा। 7 फेज में 5.35 लाख करोड़ की लागत से 34800 किमी रोड बनाई जाएगी। 14 करोड़ लोगों के लिए रोजगार के मौके भी उपलब्ध होंगे। नॉर्थ ईस्ट में बिजनेस बूस्ट के लिए रोड बनेंगी। बॉर्डर और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को भी इम्प्रूव किया जाएगा।