ख़बरगुरु (रतलाम) 17 दिसंबर 2019। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं, सरकारी जमीनों के कब्जे और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देशों के बाद रतलाम में भी प्रशासन सक्रिय हो गया है । रतलाम में प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए रतलाम में सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस अवैध अतिक्रमण को तोड दिया।
सूत्रो से प्राप्त खबर के अनुसार जेएमडी जितने निर्माण की अनुमति थी,उससे कहीं अधिक निर्माण किया है। बिना अनुमति के किए गए सारे निर्माणों को तोडा जा रहा है। एक दिन पहले ही जेएमडी संचालक को एमओएस के उल्लंघन का नोटिस दिया गया था, उसके बाद आज प्रशासन ने कार्यवाही की है । मंगलवार दोपहर को शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ के नेतृत्व में तहसीलदार गोपाल सोनी, सीएसपी , जिला प्रशासन और निगम अमला मौक पर पहुॅच गया था । जेएमडी पैलेस में बनाए गए शेड को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया।