खबरगुरु (रतलाम) 4 अप्रैल 2020/ कोरोनावायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है । जिला रतलाम में कोरोनावायरस की स्थिति निम्नानुसार है –
कोरोनावायरस के संक्रमण के 4 अप्रैल 2020 तक संदिग्ध केश जाँच कि संख्या 32
4 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 32
4 अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 22
4 अप्रैल 2020 तक 16 मरीजो के सेम्पल इंदौर के एम.जी.एम. मेडिकल कालेज जाँच हेतु भेजे गए है ।
4 अप्रैल 2020 तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 00
4 अप्रैल 2020 तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्या 00 ।
आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (24 बेड्स)
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 02
आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00
कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 02 (100 बेड्स)
कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 10
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 9910
अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 9910
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 928
अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 928
जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23
जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29