खबरगुरु (इंदौर) 27 अप्रैल 2020। इंदौर में रविवार रात 31 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, संक्रमित मरीजों की 1207 हो गई है। रविवार तीन लोगों की मौत हुई है । इसके साथ अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है।
हाईकोर्ट जज होम क्वारेंटाइन
हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक जस्टिस सतीशचंद्र शर्मा के यहां काम करने वाले कर्मचारी गुलाब शर्मा के संक्रमित आने के बाद उनके परिवार सहित डिप्टी रजिस्ट्रार वीपी सिंह को होम क्वारेंटाइन किया गया है। जस्टिस शर्मा, उनकी पत्नी व बच्चों को बंगले पर अलग-अलग कमरों में रखा गया है।
आशंका : इंदौर में वायरस वुहान शहर के वायरस जैसा हो सकता है
इंदौर में वायरस के बाकी शहरों से ज्यादा घातक होने की आशंका जताई जा ही है। आशंका है ये वायरस विलकुल वैसा ही है जैसा वुहान में था। अगर जांच में इसकी पुष्टि होती है तो इंदौर में स्थिति और खराब हो सकती है। इसलिए इंदौर के सैंपल के सैंपल जांच के लिए प्रदेश सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे हैं। जांच में पता चलेगा कि वायरस की जीन का म्युटेशन तो नहीं हो रहा है। यदि ऐसा हुआ तो यह चीन, अमरिका, युरोपीय और खाड़ी देशों के वायरस से ज्यादा खतरनाक हो सकता है।