खबरगुरु (रतलाम) 06 मई 2020। शहर में कोरोना पॉजीटिव को दफनाने के बाद पहली बार बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र लोहार रोड के लोगों का बुधवार शाम को गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने क्षेत्र की पुलिस चौकी को घेर लिया। भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई । लोगों का आरोप था कि कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
बुधवार शाम को हाट रोड पुलिस चौकी पर लोहार रोड मोमिनपुरा सहित पूरे कंटेनमेंट क्षेत्र के करीब सौ से अधिक लोगो की भीड़ पहुॅची। सब्जी, दूध, किराना सामान व अन्य जरूरी सामान समय पर उपलब्ध नही हो पाने से खासा नाराज थे लोग। लोगो का कहना है प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। अधिकतर लोग मजदूरी, हम्माली, हाथ ठेलों चलाकर कमाने वाले है। लॉकडाउन में कामकाज नहीं मिलने के कारण पैसा खत्म हो गया है उधारी में डुबते जा रहे है। लोगो का कहना है अब तो उधार भी नही मिलता है । लोगो का कहना है प्रशासन खाने के पैकेट दे रहा है। अन्य जरूरी दूध, गैस टंकी, चाय शक्कर सहित अन्य खरीदने के लिए पैसे नहीं है। किराना का सामान भी नही आता है दुकानदार घर भेजने से मना कर देते है।
पुलिस वाले कहते हैं कि जेल भेज देंगे
अपनी समस्या बताते हुए लोगों ने कहा कि दवाइयां लेने जाते हैं तो पुलिस वाले कहते हैं कि जेल भेज देंगे। आखिर हमारा गुनाहक्या है जो जेल भेज देंगे। ऐसा व्यवहार हमें प्रताड़ित कर रहा है। प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
सूचना मिलने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय लोगों को समझाइश दी कि वे जल्दी कुछ निराकरण करेंगे।