खबरगुरु (चुरू) 26 मई 2020। नौतपा के दूसरे दिन राजस्थान के चूरू में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। चूरू में भीषण गर्मी ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया। राजस्थान के अन्य शहरों में भी लू का प्रकोप जारी है। बीकानेर में तापमान 47.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 47 डिग्री, कोटा में 46.5 और राजधानी जयपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के पालम में आज पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया। आग उगलते सूरज और तप्त धरती से लोग दिनभर बेहाल रहे। कई शहरों में भीषण लू चल रही है।
भोपाल में तापमान 44.0 डिग्री तक पहुॅंचा
मध्यप्रदेश में सूरज की तपिश और लू की गर्म थपेडों के बीच सडकों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया। के भोपाल में मंगलवार को तापमान 44.0 डिग्री रहा। खरगौन, नौगांव में तापमान 46.0 डिग्री दर्ज किया गया।
राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और विदर्भ में भयंकर लू का दौरान बुधवार तक जारी रहेगा।