दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया हैं जिसे Odd Even Scheme नाम दिया गया हैं | यह योजना दिल्ली सरकार द्वारा प्रदुषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं जिसके तहत यातायात में एक बड़ा बदलाव किया जा रहा हैं |
योजना के अंतर्गत ऑड अर्थात विषम दिनांक के दिन विषम संख्या वाली कार ही यातायात में शामिल होंगी एवम इवन अर्थात सम दिनांक के दिन सम संख्या वाली कार ही सड़क यातायात में शामिल होंगी | साथ ही पार्किंग में भी ऑड/ विषम तारीख पर ऑड नम्बर प्लेट वाली कार को ही पार्क किया जायेगा | योजना का उल्लंघन करने वालो को 2000 रूपये का जुर्माना देना होगा | ऑड नंबर प्लेट वाली कार ऑड तारीख पर और ईवन नंबर प्लेट वाली कार इवन नंबर पर ही चलाई जाने की अनुमति होगी |
दिल्ली में 13 से 17 नवंबर के बीच लागू होने वाली ऑड-ईवन व्यवस्था में महिला चालको और स्कूली यूनिफॉर्म में बच्चों को ले जा रहे वाहनों को छूट दी गई है। आपातकालीन, वीवीआइपी, सीएनजी और दोपहिया वाहनों को भी इस दायरे से बाहर रखा गया है।। वही, सरकार का कहना है की 500 अतिरिक्त बसो का इंतज़ाम किया जायेगा।।