Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

Samsung: भारत में Galaxy A8 Plus 2018 लॉन्च

Samsung: भारत में Galaxy A8 Plus 2018 लॉन्च

Samsung ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A8 Plus 2018 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 32,990 रुपये रखी है.  Samsung Galaxy A8+ (2018) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 18.5:9 रेशियो के साथ 6-इंच फुल-HD+ (1080×2220 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें  दो 2.2GHz कोर और छह 1.6GHz कोर के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन 20 जनवरी से सेल में उपलब्ध रहेगा. इस स्मार्टफोन का मुकाबला इस कीमत में  Xiaomi Mi Mix 2, OnePlus 5T और Honor View 10 से रहेगा.  इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में दिया गया है और ये स्मार्टफोन सैमसंग पे फीचर को सपोर्ट भी करता है.

ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3500mAh की है.  कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसमें f/1.7 अपर्चर और PDAF 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

सकी बैटरी 3500mAh की है. Galaxy A8+ (2018) में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0 और LE, NFC, USB Type-C, GPS और GLONASS सपोर्ट दिया गया है.

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!