अगर आपने चेक बुक नहीं बदली तो बाद आपको परेशानी हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले साल भारतीय महिला बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) का एसबीआई में विलय कर दिया गया था.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को याद दिलाया उन्हें एसोसिएट बैंक और भारतीय महिला बैंक की चेकबुक 31 मार्च तक बदल लेनी चाहिए.
सबीआई ने ग्राहकों को याद दिलाते हुए इस बारे में आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है. यदि आप 31 मार्च तक नई चेकबुक नहीं लेते हैं तो 1 अप्रैल से आपके लिए चेक के जरिए वित्तीय लेनदेन करना मुश्किल हो जाएगा. एसबीआई पांच एसोसिएट बैंक और बीएमबी के मर्जर से दुनिया के टॉप 50 बैंकों में शुमार हो गया है.