खबरगुरु (रतलाम) 23 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मी,आशा,आशा सहयोगिनी, ए एन एम,और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कारण से प्रशासन द्वारा सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्णय लिया गया। यह परीक्षण अलग अलग टीम द्वारा नियत स्थानों पर किया गया।
स्वास्थ्य विभाग पिपलोदा की टीम द्वारा ग्राम आम्बा, शेरपुर, पिपलोदा, धामेडी, माताजी चौरासी, उपरवाड़ा, हंसनपालिया, बोरखेड़ा, एवं हतनारा एवं समस्त पिपलोदा ब्लाक की आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी आदि कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग के बी एम ओ डॉ योगेन्द्र गामड़ के मार्गदर्शन में डॉ प्रीतम कटारा, डॉ तरुण गर्ग, अनिल मेहता, अशोक पोरवाल,एफ डी मेघा निकम द्वारा सम्बंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का स्वास्थ्य परीक्षण व् स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही उन्हे कोरोना वाइरस संबंधी जानकारी भी दी गई ।