ख़बरगुरु (इंदौर) 9 दिसंबर । जीतू सोनी पर चल रही कार्रवाई के बीच राज्य सरकार ने रविवार के दिन इंदौर जोन के एडीजी व आईजी वरुण कपूर को हटा दिया है। उनकी जगह 1989 बैच के आईपीएस एडीजी सायबर क्राइम मिलिंद कानस्कर को एडीजी पद का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले से जुड़े नित नए खुलासे करने वाले पत्रकार, कारोबारी एवं माफिया जीतू सोनी के कारण एडीजी वरुण कपूर को इंदौर से हटा दिया गया है।
एडीजी वरुण कपूर की पोस्टिंग पीएचक्यू में की गई है, वरुण कपूर को जनवरी में एडीजी बनाया गया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश के कुछ सीनियर आईएएस अफसर वरुण कपूर के माफिया जीतू सोनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज थे। एक सप्ताह में सरकार कपूर समेत तीन बड़े अफसर हटा चुकी है। वरुण कपूर के बाद अब दूसरे अफसरों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है।
1989 बैच के आईपीएस एडीजी सायबर क्राइम मिलिंद कानस्कर को एडीजी पद का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है।