खबरगुरु (इंदौर) 15 अप्रैल 2020। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में एक ही दिन में 206 पॉजिटिव मिले। मंगलवार को बढ़कर 569 पर पहुंच गई है। पॉजिटिव मरीजों में एक नर्स, डॉक्टर सहित एक पत्रकार भी शामिल है। दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल में 141 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युुु दर 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है ।
उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। उज्जैन भी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षीरसागर क्षेत्र में रहने वाले उज्जैन के डॉक्टर के भाई जो इंदौर में निवास करते हैं उन्हें गुरुवार को इंदौर से उज्जैन लाया गया व तबियत बिगडऩे पर चेरिटेबल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहा से शनिवार को उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।