ख़बरगुरु (भोपाल): चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में विजय हासिल करना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है| बीजेपी साख के लिए पूरा जोर लगाना चाहती है। भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओ को चुनाव प्रचार में शामिल करने के लिए सूची जारी की है ।
भाजपा के शीर्ष नेताओं सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं| भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा ऱाष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान सहित शिवराज कैबिनेट के अधिकतर मंत्री भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचेंगे|
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री अतुल राय, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री राकेश सिंह, श्री अजयप्रताप सिंह, श्री विष्णुदत्त शर्मा, श्री विनोद गोटिया, श्री रामलाल रौतेल, श्री जितेन्द्र लिटोरिया, प्रदेश शासन के मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री गोपाल भार्गव, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री गणेश सिंह, श्री ज्ञान सिंह,
श्री जनार्दन मिश्रा, श्री ओमप्रकाश धुर्वे, श्री संजय पाठक, श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती लता ऐलकर, श्री अभिलाष पाण्डे, श्री प्रदीप पटेल, सुश्री संपतिया उइके, श्री लालसिंह आर्य, श्री नारायण तिवारी, श्री शंकरलाल तिवारी, श्री नारायण त्रिपाठी, श्री रामदास मिश्र और लक्ष्मी यादव प्रचार अभियान में भाग लेंगे।