ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 8 दिसंबर । दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब पांच बजे की इस घटना में 43 लोगों की मौत हो गई। हालांकि दमकल की 30 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, लेकिन इससे पहले कि गाड़ियां वहां तक पहुंच पातीं, आग की लपटों ने बिल्डिंग को बुरी तरह से अपने चपेट में ले लिया था।
जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह घनी आबादी वाले आवासीय इलाके में स्थित है। आसपास के घरों और इमारतों के बीच पर्याप्त जगह भी नहीं है। इसके साथ ही बिल्डिंग के अंदर काफी संकरी जगह है। आग छठी मंजिल में लगी थी, इसलिए लोगों को पहले तो पता नहीं चल पाया।
अधिकांश मौतें धुएं और दम घुटने की वजह से हुई हैं। घायलों की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घायलों की चिकित्सा पर होने वाले खर्च को सरकार उठाएगी।
पीएम नरेद्र मोदी ने दिल्ली में लगी आग की घटना पर ट्वीट किया- रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में लगी आग बेहद भयावह है। हमारी संवेदना उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। अधिकारी त्रासदी स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।