खबरगुरु (इंदौर) 4 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बने इंदौर में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले। इसके साथ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 154 तक पहुंच गई हैं । इनमें से सबसे अधिक इंदौर में 112 मामले आये हैं , इंदौर में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि मुरैना में 12, भोपाल में 9, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, ग्वालियर एवं शिवपुरी में 2-2 तथा खरगोन एवं छिंदवाड़ा में 1-1 मामला आए हैं।
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने का जिम्मा जिस स्वास्थ्य विभाग का है ,अब उसी के अफसर इस महामारी की चपेट में आ गए हैं । मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य संचालक (प्रशासन) सीनियर आईएएस अफसर जे विजय कुमार को भी कोरोना होने का संदेह है । खबर है कि उनकी पहली टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के बाहर भी यात्राएं की हैं।