खबरगुरु (रतलाम) 20 जून। शनिवार को जिला चिकित्सालय में सफाई के दौरान सेप्टिक टैैंक के अंदर लाश मिली। लाश सड़ चुकी है, इसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। लाश पर ठंड के समय के कपडे मिले है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार रतलाम जिला चिकित्सालय के प्रसूती वार्ड के पिछले हिस्से में बने सेप्टिक टैैंक की शनिवार को सफाई के दौरान एक व्यक्ति की लाश नजर आई। लाश को देखते ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे।
डीएनए की मदद से शिनाख्त होना संभव
जानकारी के अनुसार मृतक ने ठंड से बचाव के कपड़े पहन रखे हैं। संभवतया व्यक्ति ठंड के दिनों से टैंक में हो। कयास लगाए जा रहे हैं कि काफी समय से लाश बैंक में होने के कारण बुरी तरह सड़ चुकी है। इसलिए शिनाख्त होना असंभव लग रहा है। शिनाख्त के लिए डीएनए की मदद ली जाएगी।