खबरगुरु (रतलाम) 6 मई 2020। जिले में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। नामली थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत की खबरे सामने आई, तब पुलिस की नींद खुली और पुलिस कप्तान द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की। कार्यवाही में कुछ आरोपियों को भी पकड़ा।
नामली थाना प्रभारी निलंबित
कई बार नामली थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, उसके बाद भी यहाँ अवैध शराब का धंधा नही थमा। अवैध शराब का धंधा करने वालो पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नामली थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौतों एवं अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आने के बाद एसपी गौरव तिवारी ने कार्रवाई करते हुए नामली थाना प्रभारी महेश कुमार दुबे को निलंबित कर दिया है और उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।
सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम निलंबित
सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम जगदीश राठी द्वारा अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई में बरती गई लापरवाही के वफलस्वरूप सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन रहेगा
पहले ही सख्ती से बंद करवा देते तो इतने लोगो की जान नही जाती
संपूर्ण जिले में लाकडाउन के दौरान भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री कैसे हुई ? यह चिंता का विषय है। थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक घर से दो लोग शराब पीकर निकलते पाए गए थे। क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की जान चली गई। वहीं तीन लोगों की आंख की रोशनी चली गई । जब किसी की जान जाती है तब ही कोई एक्शन होता है? कई दिनों से चल रहे अवैध शराब के धंधे को पहले ही सख्ती से बंद करवा देते तो इतने लोगो की जान नही जाती।