खबरगुरु (नई दिल्ली) 4 जुलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आईसीएमआर का दावा है कि 15 अगस्त तक कोविड-19 का स्वदेशी टीका जनता के लिए उपलब्ध होगा। इस बाबत आईसीएमआर ने चुनिंदा अस्पतालों से कहा है कि वे भारत बॉयोटेक के सहयोग से विकसित किए जा रहे संभावित टीके ‘कोवैक्सीन’ को परीक्षण के लिए मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज करें।
इस वैक्सीन पर भारतीय कंपनी भारत बॉयोटेक और आईसीएमआर मिलकर काम कर रही है। आईसीएमआर ने अपने बयान में कहा, “बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए आईसीएमआर के लिए यह महत्वपूर्ण है कि एक स्वदेशी वैक्सीन के साथ क्लिनिकल ट्रायल में तेजी लाई जाए। इस अभूतपूर्व कोरोनो वायरस संकट से उबरने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन पर तेजी से काम किया जा रहा है।” आईसीएमआर ने कहा है कि स्वदेशी वैक्सीन प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है।