नयी दिल्ली (ख़बरगुरु) 13 अप्रेल 2017 :आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की मतगणना में भी बीजेपी की लहर बरकरार है। बीजेपी 10 में से 6 सीटों पर आगे चल रही है। इन सीटों नौ अप्रैल को मतदान हुआ था। दिल्ली की राजौरी गार्डन, कर्नाटक की नंजनगढ़ और गुंडलूपेट सीट, असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की भोरंज, मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ और अटेर सीट, पश्चिम बंगाल की कांठी, राजस्थान की धौलपुर और झारखंड में लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है।दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा भारी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. छह राउंड की काउंटिंग के बाद वो कांग्रेस उम्मीदवार से करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बहुत पीछे हैं.
– असम की धेमाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 2752 वोटों से आगे।
– मध्यप्रदेश की अटेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे।
– पश्चिम बंगाल की कंठी दक्षिण विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार 2935 वोटों से आगे।
– राजस्थान की धौलपुर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार शोभा रानी कुशवाहा आगे।
– झारखंड की लिट्टी पारा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार साइमन मरांडी आगे।
– दिल्ली के राजौरी गार्ड से बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा 1011 वोटों से आगे।
– हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के अनिल धीमान 1364 वोटों से आगे।