ख़बरगुरु (रतलाम): सृजन इंजीनियरिंग कालेज में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एस आइ की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी सर्वर में तकनीकी ख़राबी के चलते आधार पंजीयन नहीं करा पाए । परीक्षार्थी परेशान होते रहे पर कुछ देर बाद हंगामा बढ़ गया , व्यापम द्वारा नए सिरे से परीक्षा आयोजित किए जाने की जानकारी मिलने के बाद ही हंगामा शांत हुआ। सूचना मिलने पर ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेश चौहान बल के साथ मौके पर पहुंचे ।
मामला गुरुवार को आयोजित एस आइ की ऑनलाइन परीक्षा का है । परीक्षा दो पालियों में समपन्न होना था ,प्रथम चरण सुबह नौ बजे संपन्न हुआ , परीक्षा का दूसरा चरण दोपहर दो बजे से शुरु हुआ ही था और कुछ देर बाद सर्वर में तकनीकी ख़राबी के चलते आधार पंजीयन प्रक्रिया में बाधा आ गई जिससे शेष बचे १७४ परीक्षार्थी का पंजीयन नहीं होने से वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए । जानकारी के अनुसार कुल २३८ में से १७४ परीक्षार्थी का पंजीयन हो पाया ।मिली जानकारी के अनुसार व्यापम जल्द ही पुनः परीक्षा कार्यक्रम भेजगा और परीक्षा करवाएगा ।
एस आइ परीक्षा सर्वर में तकनीकी ख़राबी से नहीं हो पाई है , पुनः परीक्षा कार्यक्रम व्यापम घोषित करेगा ।
मोईन – सृजन इंजीनियरिंग कालेज