कोटा (खबर गुरू) 20/02/2017 : राजस्थान के कोटा शहर में एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई है पेट्रोल पम्प पर लगी आग के चलते वहां खेड़े कई वाहन भी आग की पलटों की चपेट में आ गई। पेट्रोल पंप पर लगी इस आग के टेंकर से पंप के अंडरग्राउंड टेंक में पेट्रोल भरने के दौरान लगी चिंगारी को बताया जा रहा है. आग लगने के बाद से एक के बाद एक आधा दर्जन धमाके हो चुके हैं और पेट्रोल पंप पर खड़े टेंकर के साथ वहां खड़ी कारें, बाइक और अन्य सामान जलकर खाक हो चुका है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप के रास्ते पर यातायात रोक दिया है और नजदीकी मकानों से लाेगों को हटाने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार, विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति श्रीराम बसेरा के वाहन का पुलिस द्वारा चालान काटा गया था, जिसके बाद विवाद होने पर उन्होंने सीआई के थप्पड़ जड़ दिया था। वाहन का चालान बनाने को लेकर उपजे विवाद के चलते आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने महावीर नगर थाना का घेराव किया और इस दौरान थाने पर पथराव भी हुआ। वहीं पुलिस ने भी बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ने का प्रयास किया।
इसी दौरान जिस जगह पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद थी, उसके पास ही स्थित एक पेट्रोल पम्प पर भीषण आग लग गई। पेट्रोल पम्प पर लगी आग के चलते वहां खेड़े कई वाहन भी आग की पलटों की चपेट में आ गई। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाटीचार्ज किया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार इस घटना और लाठीचार्ज के बीच काई संबंध नहीं है. बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भी हालात बेकाबू में हो गए थे. पेट्रोल पंप में आग से दो घंटे पहले पुलिस दो बार लाठीचार्ज कर चुकी थी.