खबरगुरु (नई दिल्ली) 3 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न बाजारों के लिए व्यापारिक घंटों को संशोधित किया है। मुद्रा बाजारों के लिए व्यापारिक घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संशोधित किए गए हैं। यह बदलाव 7 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक के लिए किया गया है।