ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 23 फरवरी : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक लाख 30 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 30,000 रिक्तियां हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आरआरबी और आरआरसी के द्वारा रेलवे द्वारा घोषित इन पदों के लिए उम्मीदवार 28 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन 4 मार्च से शुरू होंगे।
मंत्रालय और आइसोलेटिड कैटेगरी के लिए आवेदन 8 मार्च से किए जा सकेंगे।
आरआरबी लेवल-1 पदों के लिए आवेदन भी मार्च से शुरू होंगे।
उम्र सीमा
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, टाइम कीपर, एएलपी, ग्रुप डी आदि की भर्ती होगी जिसके लिए अमूमन 18 से 32 साल तक आयु सीमा निर्धारित की गयी है।
NTPC के तहत इन पदों पर नियुक्तियां
– नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत अनेक पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाता है। इसमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कमॉर्शियल अप्रेंटिस इत्यादि पदों पर आरआरबी बहाली करेगा।
– मिनिस्टेरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पद
इसके तहत स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) के पदों पर चयन किया जाता है।
– पैरा मेडिकल स्टाफ के तहत होंगी नियुक्तियां
इसके तहत स्टाफ नर्स, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट इत्यादि पदों पर बहाली की जाएगी।