ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 17 अप्रेल 2019। टिकटॉक ऐप को लेकर उठ रहे विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने ऐप पर प्रतिबंधन लगाने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद गूगल ने भारत में टिकटॉक ऐप के डाउनलोड पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अब गूगल के प्ले स्टोर ऐप्प से टिकटॉक वीडियो ऐप्प को डाउनलोड नहीं कर सकते।
मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ऐप्प पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है।
ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए चीनी कंपनी बाइटडांस टेक्नोलॉजी ने हाई कोर्ट से अपील की थी, लेकिन मंगलवार को कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया।