ख़बरगुरु 2 फरवरी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि मामला ‘निर्णायक दौर’ में है, मंदिर बनने के करीब है इसलिए हमें सोच समझकर कदम उठाना पड़ा।
विहिप के धर्म संसद अधिवेशन को शुक्रवार को संघ प्रमुख ने कहा कि चार-छह महीने में कुछ निर्णय हो जाए तो अच्छी बात, वरना उसके बाद होगा। हमारी बात हमने कह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि उनकी प्राथमिकता नहीं, अब इसे कैसे पूरा करना है सरकार को सोचना है।
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में कुंभ मेले में चल रही धर्म संसद को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, ‘देश की दिशा भी इस उपक्रम में भटक न जाए, इसे भी ध्यान में रखेगा। आने वाले इन चार-छह महीने के इस कार्यक्रम को ध्यान में रखकर हमें सोचना चाहिए। मैं समझता हूं कि इन चार-छह महीने की उथल पुथल के पहले कुछ हो गया तो ठीक है, उसके बाद यह जरूर होगा, यह हम सब देखेंगे।’