ख़बरगुरु (रतलाम) 23 अप्रैल 2019। लोकसभा निर्वाचन के तहत रतलाम जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जागरूकता रैली एवं कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग का संदेश दिया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुए आयोजनों के माध्यम से मतदाताओं से निरंतर मतदान की अपील करते हुए उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देशन में जिले में जनजागरूकता के लिए स्विप गतिविधि के तहत जिले के सभी हाईस्कूल-उमावि में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक व विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,अशासकीय विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं,सम्मिलित हुए। रैली के माध्यम से मतदाताओं से आह्वान किया गया कि वे निर्भीक होकर राष्ट्र निर्माण में अपने मत का सही उपयोग करे। किसी भी लालच में न आएं और निष्पक्ष मतदान करें। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी से इस राष्ट्रीय कार्य मे जुडने का अनुरोध किया।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत कविताओं के माध्यम से भी मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सैलाना-बाजना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में हाट बाजार वाले दिन स्थानीय कवियों द्वारा कविताएं प्रस्तुत कर मताधिकार की अपील की जा रही है। मंगलवार को ग्राम पंचायत शिवगढ़ में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित नागरिकों से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की तथा लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। जिले में इसी प्रकार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।