Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन में दशरथ पाटीदार अध्यक्ष, राजीव उबी उपाध्यक्ष और प्रकाश राव पंवार सचिव चुने गये

ख़बरगुरु (रतलाम) 16 मार्च । जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन में दशरथ पाटीदार अध्यक्ष, राजीव उबी उपाध्यक्ष और प्रकाश राव पंवार सचिव चुने गये। 15 मार्च शुक्रवार को मतदान हुआ था जिसमे 648 में से 595 अभिभाषकों ने अपने मत का उपयोग किया और मतदान किया था । मतगणना 16 मार्च की सुबह 11 बजे प्रारभ हुई और मतगणना का दौर शाम 7:30 बजे तक चला। 

निर्वाचन अधिकारी अखिलेश क्षौत्रिय ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष दशरथ पाटीदार उपाध्यक्ष राजीव उबी सचिव प्रकाश पंवार कोषाध्यक्ष राजेन्द सिह पंवार सह सचिव विकाश पुरोहित पुस्तकालय सचिव विवेक उपाध्याय चुने गये।

मतगणना कार्य न्यायालय परिसर के नए बार हाल में सुबह11 बजे शुरू हुआ और शाम तक चलता रहा । रोमांचक मुकाबले के बीच अभिभाषकगण इंतज़ार करते रहे । और जैसे ही जीत की खबर मिली निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थक ढोल की धुन पर नाचते हुए अपनी खुशी मनाने लगे। और कुछ देर बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालकर प्रभु के दर्शन को निकले। विजय जुलूस में सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थे।

जानिये किसे कितने वोट मिले

अध्यक्ष पद –
अशोक कुमार चौहान,47
अभय शर्मा,153
अनिल सारस्वत,27
रामस्वरूप गुर्जर ,43
प्रवीण भट्ट,141
दशरथ पाटीदार 174

उपाध्यक्ष पद –

राजीव ऊबी, 474
ओमप्रकाश वर्मा 95

सचिव पद –

प्रकाश राव पवार,155
पंकज बिलाला,143
प्रवीण शर्मा,120
ओमप्रकाश बोरसिया 61
मुकेश टांक 84

सहसचिव पद-

विकास पुरोहित,191
सौरभ सक्सेना,131
कुलजीत सिंह हुन्जन, 96
उदयचंद कसेडिया, 154

कोषाध्यक्ष पद-

रवि कुमार जैन,114
राजेन्द्र सिंह पँवार, 229
रेखा सांकला,120
दिनेश तलवाड़ीया 98

कार्यकारिणी हेतु:–
ईश्वर बोराणा,183
त्रिशूल पाल, 246
किशनलाल गोसर,117
बी.एल.हरोड, 160
आकाश पोरवाल,244
प्रह्लाद महावर,245
शुभम उपाध्याय,294
शेख इनमुल्ला, 204
रोहित रायकवार 202,
चन्द्रप्रकाश मालवीया, 189
सुनीता वासनवाल,277
निर्मित जैन 362

पुस्तकालय सचिव हेतु:-3 फार्म –

महेश मकवाना,141
विवेक उपाध्याय,303
महेश खण्डेलवाल 98

 

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!