खबरगुरु (रतलाम) 28 जुलाई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है। मंगलवार को 430 हजार 800 रुपए नगरीय निकाय तथा राजस्व विभाग के अमले द्वारा वसूले गए।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले ने बताया कि मंगलवार को नगर पालिक निगम रतलाम ने 15 चालान बनाकर 1500 रुपए, नगर पालिका जावरा में 8500 रुपए स्पाट फाइन किया गया। इसी तरह नगर परिषद आलोट में 400, ताल में 8550 रुपए, नगर परिषद् सैलाना में 3400 तथा नगर परिषद् धामनोद में 800 रुपए स्पॉट फाइन वसूला गया। राजस्व विभाग के अमले द्वारा सोमवार को जिले में 20650 रुपए स्पॉट फाइन किया गया। रतलाम में 5050 रुपए, आलोट में 3700, रतलाम ग्रामीण में 3300, सैलाना में 6400, बाजना में 1600 तथा रावटी में 600 रुपए स्पॉट फाइन किया गया।