खबरगुरु (नई दिल्ली) 22 अप्रैल 2020। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस देश को महामारी के संकट से बचने का जो स्वास्थ्यकर्मी काम कर रहे हैं, ऐसे लोग दुर्भाग्य से हमलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे लोगो पर हमलों और उत्पीड़न को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डॉक्टर्स पर हमला रोकने के लिए अध्यादेश
कैबिनेट ने सुरक्षा देने वाला अध्यादेश पास किया है। अब आरोग्यकर्मियों के खिलाफ अपराध गैर जमानती होगा और 30 दिन के भीतर जांच पूरी की जाएगी। 5 साल तक की सजा हो सकती है।
दोगुनी कीमत वसूली जाएगी
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, अगर डॉक्टर्स या स्टॉफ पर हमला कर कोई नुकसान किया तो दोगुनी कीमत वसूली जाएगी।