दिवाली के पहले केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. जानकारी के मुताबिक सरकार इस साल भी दशहरा, दिवाली और छठ पूजा से पहले रेल कर्मचारियों को खुशखबरी देने के मूड में है. यदि आप रेलवे में नौकरी करते हैं या आपका कोई पारिवारिक सदस्य रेलवे में नौकरी करता है तो आप त्योहारी सीजन पर अभी से शॉपिंग की तैयारी कर सकते हैं. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है.
इसकी जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कैबिनेट ने त्योहारों से पहले प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है. इससे कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी. सरकार के इस फैसले के बाद 12.58 लाख से अधिक रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा.