ख़बरगुरु (रतलाम) 17 अप्रेल 2019। देश में आंधी के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने से देश के अलग-अलग राज्यों में अभी तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 42 लोगो के घायल होने की खबर है।गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली से जानमाल का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान एमपी में हुआ है मध्यप्रदेश में अगल-अलग जहगों पर बिजली गिरने से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि कई घायल हैं। राजस्थान-गुजरात में 9-9, जबकि दिल्ली और बिहार में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। खेतो में फसलों को भारी नुकसान का अंदेशा है।
रतलाम में 2 लोगो की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है जबकि इंदौर में 3 और धार में 2 लोगो के मारे जाने की खबर है। रतलाम के जावरा और सरवन में कुछ जगहों पर ओले गिरे है, रतलाम में न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री की कमी आयी है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की।
कमलनाथ ने कहा, “आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानों पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं, पीड़ित परिवार के साथ हर संभव मदद की जाएगी।”
मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ और पिछले 3-4 दिनों से चल रही हीटवेव के चलते देश के पश्चिम-उत्तर हिस्से, मध्य क्षेत्र व विदर्भ और प.बंगाल तक तेज आंधी, गरज और बिजली तड़कने के साथ बारिश और ओले गिरे। यह स्थिति बुधवार शाम तक रह सकती है और धूल भरी आंधी चल सकती है।