खबरगुरु (रतलाम) 3 जून। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ ने मध्यप्रदेश के मौसम को पूरी तरह बदल दिया। निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देना शुरु हो गया है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में रूक रूक कर बौछारें और तेज हवाएं चलना शुरु हो गई है। मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर और होशंगाबाद संभागों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने की संभावना
बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में तेज हवाओं से पेड़ गिरने, कच्चे मकानों को नुकसान होने की संभावना है। हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। इसका प्रभाव पश्चिमी मध्यप्रदेश के हिस्से में ज्यादा रहेगा। शुक्रवार तक चक्रवात का असर कमजोर होने लगेगा।
18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर में ऑरेंज अलर्ट किया है।
9 से अधिक जिलों में यलो अलर्ट
भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर,जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा,शहडोल और चंबल संभाग के जिलों में यलो अलर्ट किया है।