नई दिल्ली ( ख़बर गुरु 27 जनवरी 2016): पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब महज कुछ वक्त ही बाकी है जिसके चलते सभी पार्टियों के प्रचार के आखिरी दौर में अपनी सारी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में आज अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में अकाली-बीजेपी सरकार के लिए जनसभा करेंगे तो वहीं आम आदमी पार्टी के मुखि़या और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के पटियाला में रोड शो करेंगे.
कांग्रेस के लिए प्रचार में शुक्रवार को खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में मोर्चा संभालेंगे राहुल गांधी अमृतसर में जनसभा करेंगे. पंजाब चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब मोदी, केजरीवाल और राहुल गांधी तीनों ही दिग्गज नेता पंजाब में एक ही दिन मौजूद होंगे.
केजरीवाल शुक्रवार को पटियाला में दोपहर 12 बजे अपना रोड शो करेंगे. पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग है ऐसे में बचे हुए एक हफ्ते में कोई भी पार्टी प्रचार में कमी नहीं छोड़ना चाहती.