ख़बरगुरु (रतलाम) : पटवारी चयन परीक्षा का संकट सरकार के लिए बना हुआ है । शनिवार को रतलाम सृजन कॉलेज में होने वाली पहली शिफ्ट की पटवारी चयन परीक्षा सर्वर डाउन के चलते शुरू नहीं हुई । परीक्षार्थी होते रहे परेशान , कुछ परीक्षार्थी आधार पंजीयन के समय सर्वर डाउन के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए ।
मामला शनिवार सुबह की शिफ़्ट की परीक्षा का है । जिसमें आधार पंजीयन के समय सर्वर डाउन के चलते परीक्षार्थियों का पंजीयन नहीं होने से कुछ परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए । जानकारी के अनुसार जो परीक्षार्थी आधार पंजीयन के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए है उन्हें नया पुनः परीक्षा कार्यक्रम व्यापम द्वारा दिया जाएगा । अभी आगे की डेट घोषित नहीं की। परीक्षा को लेकर व्यापक अव्यवस्थाएं देखने को मिली थी कई जगह पर सरवर ना खुलने से परीक्षा में दिक्कत होने की बातें सामने आई | कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने किया हंगामा |
पटवारी के 9300 पदों के लिए हो रही इस भर्ती परीक्षा में करीब 10 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। आज प्रदेश में पटवारी परीक्षा का पहला पेपर था, लेकिन पहले दिन ही प्रदेश के करीब 20 शहरों में परीक्षा में व्यावधान के कारण उम्मीदवारों में जमकर नाराजगी है।
पटवारी चयन परीक्षा हमेशा विवादों में रही है , इस बार भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है । ऑनलाइन पद्धति से 9000 से ज्यादा पदों के लिये होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा तकनीकी ऑब्जर्वर का पद खत्म किये जाने के बाद से विवादों में तो आ ही चुकी है
इनका कहना है
जिन परीक्षार्थी का आधार पंजीयन के समय पंजीयन नहीं हो पाया है उनके लिए पुनः परीक्षा कार्यक्रम व्यापम द्वारा मिलेगा । व्यापम की वेबसाइट पर जानकारी मिलेगी ।
– जे एस यादव (सृजन इंजीनियरिंग कॉलेज ,रतलाम)