ख़बरगुरु (नई दिल्ली): सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन एक संगठन ने इस आदेश का विरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के बाहर पटाखे फोड़े। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 14 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने खुद को आज़ाद हिंद फौज नाम के संगठन का सदस्य होने का दावा किया है जिसका नेतृत्व सतपाल मल्होत्रा नाम का शख्स करता है। संगठन की दलील है कि कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, इनके फोड़ने पर नहीं। हालांकि इन लोगों ने प्रतिबंध के पीछे की मंशा, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोक, को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिल्ली और पूरे एनसीआर में 1 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दिया था जिससे पिछले साल की तरह राजधानी के ऊपर जहरीला धुंध बनने से रोका जा सके. कोर्ट ने कहा था, ‘हमें कम से कम एक दिवाली में पटाखा मुक्त त्योहार मनाकर उसका असर देखा चाहिए।
मंगवलार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर दिल्ली पुलिस को शीर्ष अदालत के गेट के बाहर प्रदर्शन होने के बारे में सूचना मिली थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संगठन से जुड़े होने का दावा करने वाली तीन महिलाओं सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया गया और उन्हें तिलक मार्ग पुलिस थाना ले जाया गया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिया था कि वह पटाखों की बिक्री पर रोक को सुनिश्चित करें। स्थिति पर निगरानी रखने के लिए जिलों में विशेष दल गठित किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मधुर वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 1,200 किलोग्राम पटाखे जब्त किए |