खबरगुरु (रतलाम) 2 जुलाई। किल कोरोना अभियान का पिपलौदा ब्लॉक में शुभारंभ बुधवार को तहसीलदार स्वाति तिवारी, नगरपंचायत सी एम ओ आरती गरवाल, जनपद सी ई ओ अल्फिया खान, बी एम ओ डॉ योगेन्द्र गामड़ की उपस्थिति में जनपद परिसर में किया गया ।
24 टीमो ने घर-घर जाकर जॉच की
डॉ गामड़ के निर्देशन में पिपलौदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 टीमें बनाई गई है। इन टीमो द्वारा घर घर जाकर सर्दी खासी बुखार की जांच की जाएगी। टीम में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,ए एन एम है इनको सम्पूर्ण सुरक्षा किट मास्क, ग्लोब्ज, सेनेटाइजर आदि सामग्री का एवं थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सिमिटर का ब्लाक में बनाई गई टीमो को वितरित करते हुए घर-घर मे जाकर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर ये रहें उपस्थित
इस अवसर पर आयुष चिकित्सक डॉ तरुण गर्ग, डॉ प्रीतम कटारा, डॉ जितेन्द्र पाटीदार, डॉ जूही शर्मा,अनिल मेहता प्रभारी आयुष औषधालय हतनारा, आशीष बारौठ, गजेन्द्र सिंह,अशोक पोरवाल, कंवर लाल पाटीदार,एवं रामसिंग खराड़ी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पिलाया काढ़ा
जनपद पंचायत परिसर में आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए काढ़े ( त्रिकटु चूर्ण )को परिसर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पिलाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र की जनता से आव्हान है कि हम सब मिलकर इस अभियान मे सर्वे टीम को सहयोग प्रदान कर म.प्र. को कोरोना मुक्त बनाने मे अपने अपने स्तर पर मदद करें |