ख़बरगुरु (रतलाम) 15 अप्रैल 2019। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को मतपत्रों पर प्रिंट करने के लिए दो गुना ढाई सेन्टीमीटर के छायाचित्र भी जो तीन माह से ज्यादा पुराने न हो जमा करने होंगे। ऐसे छायाचित्र रंगीन अथवा श्वेत-श्याम भी हो सकते हैं लेकिन उनका बेकग्राउण्ड व्हाईट या ऑफ व्हाईट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही फोटो वर्दी में नहीं होनी चाहिए साथ ही काले रंग का चश्मा या टोपी पहने भी नहीं होनी चाहिए।
- नामांकन के समय कलेक्ट्रेट के100मीटर के दायरे में प्रत्याशी के केवल तीन वाहनों की मिलेगी अनुमति।
- नामांकन दाखिल करते समय अभ्यर्थी सहित केवल पांच व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।
- अभ्यर्थी के नामांकन जुलूस में दस से अधिक वाहन एक साथ नहीं चल सकेंगे। दस वाहनों के बाद दो सौ मीटर का गैप रखना होगा। दस से अधिक वाहन एक साथ निकले तो उन्हें जप्त कर लिया जाएगा और ये वाहन चुनाव के बाद ही छूटेंगे।
- मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के लिये एक प्रस्तावक और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिये10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे।
- प्रस्तावक को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य।
- प्रत्याशी यदि दूसरे निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है तो उसे मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नाम-निर्देशन पत्र के साथ लगानी होगी।
- आरक्षित सीट के लिये जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य।
- राजनैतिक दल से अधिकृत प्रत्याशी होने का प्रपत्र नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन को अपरान्ह3 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा।
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा शपथ पत्र।
- प्रत्याशी पर कोई अपराध दर्ज है तो इसकी घोषणा तीन बार समाचार माध्यमों के जरिए करनी होगी।
- नामांकन में कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ा जा सकता। कोई बात लागू नहीं हो तो निरंक भरा जायेगा।
- सामान्य जाति के उम्मीदवार को25हजार रूपए और आरक्षित वर्ग अर्थात अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 12 हजार 500 रूपए की निक्षेप राशि निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र के साथ निक्षेप राशि की मूल रसीद संलग्न करनी होगी।