ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 11 मार्च । मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। सिंधिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। हालांकि, इस मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद नहीं थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कि मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं। वो पहला दिन 30 सितंबर 2001 था, जिस दिन मैंने अपने पूज्य पिता को खोया। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने कोटे से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाएगी और बाद में उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। सिंधिया ने मंगलवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद इन दोनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इन बैठकों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफे में तारीख सोमवार 9 मार्च की थी।
कांग्रेस के पुराने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल किए जाने से इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा नाराज बताए जाते हैं। सिंधिया के बीजेपी में आने से माना जा रहा है कि प्रभात झा को राज्यसभा की सीट कुर्बान करनी होगी।