खबरगुरु (नई दिल्ली) 15 अगस्त। भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शंकर दयाल शर्मा 1992 से 1997 तक देश के राष्ट्रपति रहे।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा ने कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोना को मात दी थी। दोबारा तबीयत खराब होने के कारण शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। भोपाल में उनका ई-2 अरेरा कॉलोनी में मकान है। हालांकि यहां पर कोई रहता नहीं है।
विमला शर्मा के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’
कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोना को मात दी थी। दोबारा तबीयत खराब होने के कारण शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। भोपाल में उनका ई-2 अरेरा कॉलोनी में मकान है। हालांकि यहां पर कोई रहता नहीं है।