ख़बरगुरु (रतलाम) 19 मई 2019। लोकसभा निर्वाचन के तहत रविवार रात को 8 बजकर 18 मिनट पर पहला मतदान दल रतलाम ग्रामीण क्षेत्र भीलखेड़ी मतदान केन्द्र क्रमांक 189 पहुँचा। मतदान दल का स्वागत कलेक्टर रुचिका चौहान ने करते हुए बधाई दी। दल के पीठासीन अधिकारी राजू खान ने बताया कि केंद्र पर 250 पुरुष तथा 257 महिला मतदाता थी । जिसमे से 213 पुरुष एवं 203 महिलाओ ने मतदान किया। कुल 416 मतदाता ने मताधिकार का उपयोग किया। टेबल क्रमांक 17 पर मतदान सामग्री महिलाकर्मी संतोष हाड़ा ने सामग्री प्राप्त की।