ख़बरगुरु (रतलाम) 3 अप्रेल। रतलाम में लोक डाउन की अवधि में निर्धन व्यक्तियों परिवारों एवं प्रवासियों के लिए भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था नगरपालिका के जिम्मे है , इस हेतु नगर पालिका निगम रतलाम के जनसंपर्क विभाग में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 9644000409 एवं जिला पंचायत में दूरभाष क्रमांक 07412-270404 कार्यशील रहेगा।
