मुंबई (खबर गुरू) 20/02/2017 : मुंबई से लंदन के लिए उड़े जेट एयरवेज के एक विमान का संपर्क उस वक्त एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया, जब वह जर्मनी के ऊपर से उड़ रहा था। रहस्यमयी स्थिति में संपर्क टूट जाने के बाद किसी खतरे की आशंका को देखते हुए जर्मन एयरफोर्स के दो विमानों ने उड़ान भरी। जर्मन एयरफोर्स के इन विमानों ने जेट पायलट के साथ इंटरसेप्ट कॉन्टैक्ट स्थापित करने में सफलता पाई। इसके बाद ही पायलट का संपर्क दोबारा एटीसी के साथ बहाल हो सका। संपर्क स्थापित होने के बाद विमान ने अपने सफर को लंदन के लिए जारी रखा। जानकारी के मुताबिक, विमान में 300 से ज्यादा लोग सवार थे। गंभीर खतरे की आशंका के चलते जर्मन वायुसेना ने इस बोइंग -777 विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो लड़ाकू विमानों को भेजा। मामले को लेकर एविएशन हेराल्ड नामक वेबसाइट ने वीडियो जारी किया है। हैरतअंगेज वीडियो में जेट एयरवेज की फ्लाइट को दो लड़ाकू विमानों द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए दिखाया गया।
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया, कि मुंबई से लंदन जा रहे विमान 9W118 का संपर्क जर्मनी में लोकल एटीसी के साथ टूट गया था लेकिन कुछ ही मिनटों में संपर्क फिर से बहाल करने में सफलता मिली।