ख़बरगुरु (रतलाम) : युग सृजेता शिविर के आयोजन के उद्देश्य एवं आवश्यकता के बारे में वीडियो प्रदर्शन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया गया । गायत्री परिवार के तत्वावधान में 26 से 28 जनवरी 2018 में नागपुर में होने वाले नवसृजन युवा संकल्प समारोह के प्रचार के उद्देश्य से निकली युवा भारत यात्रा का नगर में भव्य प्रवेश हुआ।
सैलाना रोड के बड़बड़ हनुमान मंदिर से वाहन रैली के रूप में नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए युवा क्रांति रथ को कालिका माता मंदिर परिसर पर ले जाया गया, जहां पर वीडियो रथ के माध्यम से युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को तथा नागपुर में होने वाले युग सृजेता शिविर के आयोजन के उद्देश्य एवं आवश्यकता के बारे में वीडियो प्रदर्शन किया गया। भारत के चारों कोनों, वैष्णोदेवी, गुवाहाटी, कन्याकुमारी और द्वारिका से निकले 4 युवा क्रांति रथ इस वक्त पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कर रहे हैं। चारो रथ 25 जनवरी 2018 को नागपुर पहुँचेंगे। नागपुर शिविर में भारत के विभिन्न राज्यो के हज़ारो की संख्या में चयनित युवा अपनी भागीदारी देंगे।
उसी क्रम में द्वारिका से निकला रथ ने 29 दिसंबर को प्रातः जावरा से होता हुआ रतलाम जिले में प्रवेश किया। जावरा शहर में विभिन्न स्थानों पर युवा क्रांति रथ के माध्यम से वीडियो प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात यह रथ शाम को रतलाम पहुंचा। सनसिटी, अलकापुरी, सज्जन मिल, राम मंदिर चौराहा, लोकेंद्र टाकीज़, दो बत्ती चौराहों सहित अनेक स्थानों पर रथ का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। रथ के कालिका माता मंदिर पहुंचने पर रथ के कलश का पूजन किया गया।
यहां पर इस रथ के माध्यम से युवा सृजेता शिविर का उद्देश्य को बताया समझाया गया। व्यसन मुक्ति आंदोलन का वीडियो दिखाया गया। गायत्री परिवार की युवा जागरण बनाम राष्ट्र जागरण की अवधारणा को स्पष्ट किया गया तथा देश की युवा शक्ति को सकारात्मकता और सृजनशीलता में लगाने के उद्देश्य से विभिन्न छोटे-छोटे वीडियो संदेश दिखाए गए। जिसे गायत्री परिजनों और आम जनता ने पूर्ण मनोयोग से देखा सुना और समझा।
युवा क्रांति रथ के साथ शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के रूप में टोली नायक श्याम सुंदर शर्मा, बहादुर सिंह , मुकेश कुमार गोयल, प्रेम सिंह प्रजापति चल रहे है।
युवा क्रांति रथ यात्रा के रतलाम में स्वागत और आयोजन में विवेक चौधरी, अर्जुन सिंह, एम एम साहू, विकास शैवाल, सुशील शर्मा, महेश गोयल, विजय सिंह, आई पी त्रिवेदी, प्रदीप सिंह, परितोष जोशी इत्यादि युवा परिजनों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ गायत्री परिजन डी पी चौधरी, बी के पोंडरिक, एस एल भावसार, कैलाश जोशी, एस एस ठाकुर, प्रवीण शाह, इत्यादि उपस्थित थे। महिला मंडल की डॉली साहू, शशि त्रिवेदी, मालती, रेखा, स्वाति हेमा शर्मा, कल्पना शाह, अलकनंदा जी का सहयोग रहा।